कर्मचारी बीमा निगम ने प्रदेश भर के उद्योगों में योग शिविर शुरू कराया

कर्मचारी बीमा निगम ने प्रदेश भर के उद्योगों में योग शिविर शुरू कराया
बद्दी के वर्धमान टैक्सटाईल मिल से कराई शुरूआत
बददी/सचिन बैंसल: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने मंगलवार से पूरे प्रदेश के उद्योग योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया। जिसकी शुरूआत निगम ने बद्दी के वर्धमान टैकसटाईल मिल से शुरू की। कार्यक्रम का शुभारंभ निगम के क्षत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर योग प्रशिक्षक मुकेश ने कंपनी के कर्मचारियों को योग और प्राणायाम भी कराया। जबकि मनोवैज्ञानिक सोनल कुमार ने लाफ्टिंग योग कराया।
क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि योग की शुरूआत सृष्टि के शुरूआत से है। सबसे पहले भगवान शिव ने योग किया था उसके बाद उन्होंने अपने सात शिष्यों को योग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की इस दौड़ भाग की जिंदगी में योग और प्राणायाम बहुत जरूरी है और मनुष्य को अपने स्वस्थ शरीर के लिए इसकी बहुत जरूरत है। 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है लेकिन निगम इससे पंद्रह दिन पहले से पूरे उद्योगों में शुरू करवा दिया है।
वर्धमान कंपनी के प्रेजीडेंट और डायरेक्टर इंचार्ज आईएमजेएस सिधू ने कहा कि वर्तमान में लोगों को अपने व्यस्त समय से योग व व्यायाम के लिए समय निकालना जरूरी है। तभी मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। वह अपने कंपनी के कामगारों को रूटीन में स्वास्थ्य जांच कराते है और उन्हें नियमित व्यायाम के लिए भी प्रेरित करते है। सेवानिवृत सहायक निदेशक देवब्रत यादव ने बताया कि किसी भी उद्योग में कार्यरत कर्मी की अंशदान अवधि छह माह या 71 दिन का समय होना जरूरी होता है लेकिन वर्धमान की एक महिला कामगार को अवधि पूरी नहीं थी।
उसे पीजीआई में 3 लाख रुपये का एस्टीमेंट आपरेशन कराने के लिए चिकित्सकों ने दिया था जिससे उन्होंने निगम के निदेशक के सहयोग से उसकी परिमशन दिलाई और अब उस महिला का आपरेशन हो गया है। कंपनी के मुख्य प्रंबधक मोहन जांगटा ने सभी आए अधिकारियों को स्वागत किया और कंपनी की ओर से कराई जा रही गतिविधियो से अवगत कराया गया। इस मौके पर काठा अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक एसडी शर्मा, मुख्य प्रंबधक मुकेश सकसेना, गुरमीत सिंह, रमन मारवाह, तरूण आरोड़ा, अतुल, हिमानी, दीपिका, रेखा और ऊषा समेत कंपनी का स्टाफ उपस्थित रहा।