हरोली में खुला इलैक्ट्रिकल डिवीजन

हरोली में खुला इलैक्ट्रिकल डिवीजन

20 साल पुरानी लम्बी मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने अपना वायदा किया पूरा 

ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा को प्रदेश सरकार द्वारा एक और सौगात से नवाजा गया है व बड़े लंबे समय की मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अमलीजामा पहनाया गया है। हरोली में अब अलग से बिजली विभाग की डिवीजन खुलने का फ़ैसला हो गया है । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवम औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने बताया कि हरोली प्रवास पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हरोली के लिए अलग से बिजली की डिवीजन बनाने की मांग की गई थी। जिसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी मोहर लगाते हुए घोषणा भी की थी व अब उस घोषणा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा करते हुए हरोली को विजली की अलग डिवीजन बनाने की विभाग से नोटिफिकेशन भी आ गई है व कुछ दिनों में ही हरोली में बतौर स्टाफ यह डिवीजन जनता की सेवा में कार्य करने लगेगी।

प्रो राम कुमार ने बताया कि अब हरोली के लोगो को विद्युत विभाग से सम्बंधित कार्यो के लिए गगरेट नही जाना पड़ेगा व हरोली में ही अब सभी कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से लगातार जनता की व औद्योगिक इकाइयों की यह मांग थी कि हरोली में अलग से डिवीजन बनाई जाए व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर मोहर लगाकर हरोली को इस तोहफे से नवाजा है जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का वह आभार प्रकट करते है व धन्यवाद करते है जिन्होंने हरोली को यह सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि हरोली में रिकार्ड तोड़ 1500 करोड़ से ज्यादा कार्य हो रहे है व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जो भी हरोली के लिए मांगा ही उन्होंने उससे ज्यादा दिया है व आज हरोली के विकास के चर्चे प्रदेश सहित देश भर में हो रहे है। उन्होंने कहा कि हरोली में ऐसा कोई गांव नही है ऐसा कोई मोहल्ला नही है यहां जयराम सरकार के विकास का पहिया नही पहुंचा हो और आज हरोली के उन गांवो के मोहल्लों को पक्की सड़को से जोड़ दिया गया है यहां पर पूर्व की सरकारें सड़के पहुचाने में हाथ खड़ी कर गई थी। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर भाजपा की सरकारें कार्य कर रही है डबल इंजन की सरकारों द्वारा विकास कर हिमाचल व हरोली आज शिखर पर पहुंच गए है।