समूह गान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दून वैली स्कूल ने मारी बाजी

समूह गान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दून वैली स्कूल ने मारी बाजी
भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने आयोजित कराई प्रतियोगिताएं
बरोटीवाला/ सचिन बैंसल : भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई की ओर से आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में दून वैली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी। कालूझिंडा स्थित इकफाई  विवि में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में डीबी पब्लिक स्कूल कालूझिंडा दूसरे और न्यू माडल स्कूल बरोटीवाला तीसरे स्थान पर रहा। कमल शर्मा, रजत शर्मा और स्मृति शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर गुरुवंदन और छात्र वंदन कार्यक्रम किया गया जिसमें गुरवंदन में पूर्व प्रधानाचार्य उदय राम चौधरी और पूर्व कला अध्यापक अमरीक नेगी को नकद पुरस्कार और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।  छात्र वदंन कार्यक्रम में अंजली, आंचल ठाकुर, प्रतिमा समेत दस मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में दून वैली स्कूल पहले और जूनियर वर्ग में कृष एंड मून स्कूल ने बाजी मारी। समारोह के मुख्य अतिथि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रंबधक संजीव कुमार ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार बांटे।  सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगतिा कराई। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव रमन कौशल, कोषाध्यक्ष राकेश यादव, महेंद्र ग्रोवर, ईएसआईसी के समाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा, सीडी मिश्रा, धीरज मिश्रा, अविनेश, दीप कुमार आर्य,   कमल चंद समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।