दून ब्लॉक  कांग्रेस ने विधायक पद पर आवेदन के लिए रामकुमार चौधरी को जताई सहमति

दून ब्लॉक  कांग्रेस ने विधायक पद पर आवेदन के लिए रामकुमार चौधरी को जताई सहमति

दून ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में 68 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन

प्रदेश काग्रेस प्रभारी ने वर्चुअल बैठक में चुनावी घोषणापत्र में दस नई योजना जारी की

बददी/सचिन बैंसल: दून ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में दून विस केे 68 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा वहीं  बैठक में  राम कुमार चौधरी को कांग्रेस पार्टी का टिकट देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्ताव भेजा। ब्लाक अध्यक्ष कुलतार मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया  दून के  पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ही चुनाव लडा़ जाएगा। राम कुमार  विधायक न होते हुए भी पिछले साढ़े चार साल दून की जनता की सेवा मे लगे है। भाजपा ने पिछले साढ़े चार साल में दून को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है। उन्होंने संगत दर्शन कार्यक्रमों केे दौरान दून की जनता को घर-घर जाकर संपर्क किया और उनकी समस्याओं का निपटारा किया है। 

वर्चअल बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने चुनावी अजेंडा
बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सीनियर प्रर्यवेक्षक मुख्यमंत्री छतीसगढ़ भुपेश भाघेल, सचिव इंचार्ज तजिंद्र बिट्ट़, पीसीसी. अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, प्रचार क मेटी अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खु, विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री और अध्यक्ष मैनीफैस्टो कमेटी धनी राम शांडिल ने वर्चुअल बैठक कर उपस्थ्ति लोगों  को चुनावी एजेंडे में कांगेस की आगामी 10 योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें मुख्य रूप से सरकार बनने पर बेरोजगार नौजवानों के लिए 5 लाख सरकारी और गैर सरकारी नौकरिया मुहैया करवाना, प्रदेश में प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देना, स्वरोजगार क लिए युवाओं को 10 करोड़ बिना ब्याज राशि उपलब्ध करवाने और 16 से 60 साल तक की महिलाओं को हर माह 15 सौ रुपये पेंशन देना शामिल है।

इन परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन
इस मौक पर, हर भजन ङ्क्षसह, तेजा सिंह, लक्षण सिंंह, सरवन ङ्क्षसह, लेख राम, श्याम ङ्क्षसह, दारा सिंह, जगदीश ङ्क्षसह, धर्मपाल, रघुवीर ङ्क्षसंह, परमजीत, विजय सिंह, रोहित, मेहर चंद, जसविंद्र, गुरमीत सिंंह, गौरवचौधरी, जस्सी चौधरी, राहित चौधरी, बबलु चौधरी, तरसेम बाबा, गीता राम पंच, सर्वण लंबड़दार, अर्जून लंबडदार, जिंदु लंबड़दार, रमेश कसाना, तरूण शमा, मेशु फौजी, देवी राम, रधुवीव सिंह, मुकेश व जोगिंद्र सिंह, राजा बरोटीवाला, बिल्ला चौधरी, पम्मु, बंटी, रााम करन, अमर, तारा चंद, समेत 68 परिवाराों ने कांगे्रस का दामन थामा.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सह कोषाध्यक्ष मदन लाल, ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान हरभजन सिंह, पार्षद सुरजीत, मोहन लाल, सतपाल, जिलाा उपप्रधान सोहन लाल, आशीष शर्मा, कैप्टन दिला राम, डाक्टर बुध राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश, पति प्रधान मस्तराम, पूर्व उपप्रधान काला, प्रधान कुठाड़ कैलाश, प्रधान सुरिंद्र ङ्क्षंसंह, पूर्व प्रधान इंद्र सेन, प्रधान बढ़लग सतीश रघुवंशी, उपप्रधान महेंद्र ठाकुर, प्रधान पट्टा नाली हेम चंद, प्रधान नालका  प्रेम चंद, उपप्रधान मस्त राम, पूर्व प्रधान नसीब सोनी, पतिप्रधान पट्टा लवली, उपप्रधान घनश्याम, स्नेड़ की  प्रधान रचना, पूर्व चेयरमेन बीडीसी अनीता, प्रधान महिला कांगेस मंजु शर्मा, प्रधान बरोटीवाला हंसराज, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, बी.डी.सी. रामरतन, उपप्रधान बिल्लु खान, प्रधान ढेला नीलम कुमारी, पूर्व प्रधान रघवीर सिंह, पूर्व प्रधान राम लाल, पूर्व प्रधान अमर सिंह , पूर्व प्रधान बलजीत कौर, पूर्व प्रधान भाग ङ्क्षसंह कुंडलस, उपप्रधान श्याम  समेत अनेक लोग उपस्थित थे।