क्या आप जानते है क्रेडिट कार्ड के ये हिडन चार्जेज, जान लीजिए वरना पछताएंगे

क्या आप जानते है क्रेडिट कार्ड के ये हिडन चार्जेज, जान लीजिए वरना पछताएंगे

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड का चलन देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी बढ़ा है। अगर आप क्रेडिट कार्ड को समझदारी से इस्तेमाल करते हैं तो यह पैसे बचाने में मददगार होते हैं। हालांकि, इन क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ चार्जेज हैं जो बहुत अधिक हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन चार्जेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

- कैश एडवांस फीस : क्रेडिट कार्ड से कैश की निकासी को कैश एडवांस कहा जाता है। कई बार जल्‍दबाजी में डेबिट कार्ड की बजाय क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकालने की गलती हो जाती है। क्रेडिट कार्ड कंपनियां यूजर को एटीएम मशीन से कैश निकालने की अनुमति देती है, लेकिन इस पर ब्याज ज्यादा लगता है। कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता यानी आपको शॉपिंग के बाद जो इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड मिलता है, वो इसमें नहीं मिलता। इस तरह से क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

- लेट पेमेंट फीस : लेट पेमेंट फीस आमतौर पर आपकी बकाया राशि पर तब लगाया जाता है जब ड्यू डेट तक मिनिमम का भुगतान नहीं किया जाता है। बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर बकाया राशि के आधार पर लेट पेमेंट फीस वसूलते हैं। बिल की राशि जितनी अधिक होगी उतना ही अधिक लेट फीस होगी।

- एनुअल मेंटेनेंस चार्ज: एनुअल मेंटेनेंस फीस वह चार्ज होता है जिसे आप क्रेडिट कार्ड कंपनियों को अपना अकाउंट मेंटेन करने के लिए देते हैं। यह फीस साल में एक बार ली जाती है। अलग-अलग कार्ड पर यह फीस अलग-अलग होती है।

- कैश प्रोसेसिंग फीस : जब आप अपना क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैश नकद में करते हैं तो सामान्यतया कैश प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है. बैंक आपको नेट बैंकिंग, चेक भुगतान और मोबाइल बैंकिंग जैसे अन्य माध्यमों से भी पेमेंट करने की अनुमति देते हैं जिसमें कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाता।

- रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस : क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट देने का मकसद क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए ग्राहक को प्रोत्साहित करना है। बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट को रिडीम की अलग-अलग सुविधा देता है। एक बार जब आपके पास रिवॉर्ड प्वाइंट जमा हो जाते हैं तो आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा के हिसाब से इसी रिडीम कर सकते हैं। लेकिन कई बैक रिवॉर्ड को रिडीम करने के लिए चार्ज लेते हैं।