भूलकर भी न करें यह काम, हो सकती हैं यह स्किन प्राॅबलम्स

भूलकर भी न करें यह काम, हो सकती हैं यह स्किन प्राॅबलम्स

नई दिल्ली: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा स्किन और बाल की सेहत पर इसका असर हुआ है। इसके चलते चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां , झाइयां नजर आने लगी है। जिससे समय से पहले चेहरा बूढ़ा लगने लगता है। ऐसे में आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते हैं किन गलत आदतों से दूरी बनाकर हम अपने चेहरे को चमकदार और जवां बना सकते हैं।

  • जो लोग बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उनके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां और झाइयां नजर आने लगती है। तो आपको अपनी इस गलत आदत को जितनी जल्दी है छोड़ देना है.
  • बहुत ज्यादा देर तक धूप में रहना भी आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। ये चेहरे की नमी को छीनकर झुर्रियां और झाईं लाने का काम करता है फेस पर.
  • गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी चेहरे के लिए नुकसानदायक है। इसलिए कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें तो पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में जानें उसके बाद ही चेहरे पर अप्लाई करें। 
  • सर्दियों में बहुत ज्यादा गरम पानी से नहाना भी स्किन की परेशानी खड़ा कर सकता है। इसके कारण भी चेहरे पर पिगमेंटेशन हो सकती है.