मंडलायुक्त एवं सूची पर्यवेक्षक ने की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा

मंडलायुक्त एवं सूची पर्यवेक्षक ने की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा

ऊना/सुशील पंडित : मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत कार्यान्वित की रही वर्तमान गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज मंडलायुक्त कांगड़ा एवं सूची पर्यवेक्षक अक्षय सूद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।  इस दौरान उन्होंने जिले की निर्वाचक नामावली के सांख्यिकीय आंकड़ों और गतिविधियों की वर्तमान स्थिति और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।

इसके अलावा विभिन्न बूथों से प्राप्त प्रपत्र-6, 7 और 8 की क्रमवार प्रगति और बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षकों से उनसे संबंधित मतदान केंद्रों में मतदाताओं के नामांकन के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली में नामों के पंजीकरण और विलोपन की प्रक्रिया और पात्रता प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।  
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने मंडलायुक्त को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त दावों और आपत्तियों के निपटारे की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की अनुमानित आबादी और पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में उनके पंजीकरण के लिए प्राप्त दावों के बीच के अंतर को कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि यह अंतर जो 16 अगस्त को ई-रोल के मसौदा प्रकाशन के समय 56 प्रतिशत था, अब घटकर 30 प्रतिशत रह गया है। 
मंडलायुक्त एवं सूची पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपनी पार्टियों के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) को नियुक्त करें ताकि लोगों को चुनावी प्रक्रिया और ईसीआई के मतदाता पोर्टल एनवीएसपी और वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जागरूक किया जा सके।  उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप और ईसीआई के एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाताओं के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा का व्यापक प्रचार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की समय सीमा के अनुसार प्रत्येक गतिविधि को पूरा करने को भी कहा।
इस अवसर पर तहसीलदार ऊना हुसन चंद, नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय कुमार शर्मा, निर्वाचन कानूनगो अजय कुमार, हरजीत सिंह, बीएलओ सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।