धूमल ने नवाजे  कार्यकर्ता, भाजपा करेगी मिशन रिपीट :प्रेम कुमार धूमल

धूमल ने नवाजे  कार्यकर्ता, भाजपा करेगी मिशन रिपीट :प्रेम कुमार धूमल
ऊना/सुशील पंडित : कार्यकर्ता ही सीएम, मंत्री, एमपी और एलएलए बनाते हैं। यह सब उनकी मेहनत का ही नतीजा होता है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को रक्कड़ स्थित निजी होटल में ऊना विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। इस मौके पर राज्य छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती विशेष रूप से मौजूद रहे।धूमल ने ऊना सदर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की। उन्हें मफलर पहनाकर सम्मानित किया। धूमल ने कहा कि पहली बार 1984 में चुनाव हार गए थे। लेकिन ऊना वासियों ने उनका दिल जीत लिया था। कहा कि स्वां नदी चैनेलाइजेशन जनता के लिए सोरो नहीं, सोना बनने के अवसर लेकर आया। आज यह वरदान है। धूमल ने कहा कि कई बार ऊना आकर कार्यकर्ताओं के घर घर रहे। यहां की जनता से लगाव है। उन्होंने सतपाल सत्ती को तप तपस्या करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए बधाई दी।
भाजपा सरकार के विकास को देख कांग्रेस तिलमिला रही है। वहीं, कार्यक्रम में सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रो प्रेम कुमार धूमल ने शुरूआती दिनों से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। एमपी बने, पार्टी के अध्यक्ष रहे। इनसे कई नेताओं ने सीखा, कैसे एक सांसद लोगों के घरों में जा सकते हैं और सुख दुख में शरीक होते हैं। मुख्यमंत्री बने तो पांगी, भरमौर आदि कई क्षेत्र यहां बीजेपी को दूर से देखा जाता था। वहां पर विकास की अलख वहां जगाई। कहा कि जयराम आज मुख्यमंत्री हैं तो प्रेम कुमार धूमल ने ही उन्हें उस क्षेत्र में पार्टी के नेतृत्व के लिए उतारा था। नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का काम भी धूमल ने किया। कहा कि मुख्यमंत्री जयराम सात अक्तूबर को ऊना जिला के प्रवास पर आएंगे और करोड़ों रुपये के और उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, रमेश शर्मा, बलवीर बग्गा, सुमीत शर्मा, राज कुुमार पठानिया सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।