डिप्टी कमिशनर ने नवजीवण और नवकिरन केंद्र का किया दौरा

डिप्टी कमिशनर ने नवजीवण और नवकिरन केंद्र का किया दौरा

मिशन रैड स्काई के अंतर्गत नशा छोड़ने वालों को रोजगार मुखी प्रशिक्षण देने पर ज़ोर

कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने आज सिविल अस्पताल कपूरथला में नवजीवण केंद्र और नवकिरन केंद्र (नशा छुड़ाओ केंद्र) का दौरा करके नशा छोड़ने के लिए भर्ती हुए व्यक्तियों को मिल रही सुविधाओं, नशा छोड़ने की सफलता दर पर नशा छोड़ने वालों के पुर्नवास के लिए किये जा रहे य़त्नों की समीक्षा की। उन्होंने नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती युवाओ के साथ बातचीत कर उनका हाल -चाल जाना और उनको नशो के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक किया। 

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि नशा छोड़ने के लिए भर्ती हुए युवाओं के साथ अच्छा व्यवहार अपनाते हुए उनके पुर्नवास के लिए और गंभीर यत्न किये जाएँ। 

उन्होंने कहा कि ‘मिशन रैड स्काई ’ के अंतर्गत नशा छोड़ने वालों की रोज़गार ब्यूरो के द्वारा प्लेसमेंट की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे वह समाज की मुख्य धारा में शामिल हो कर अपना योगदान के सकें। डिप्टी कमिशनर ने ओट कलीनिकों के पास रजिस्टर्ड युवाओं को दवाओं की स्पलाई का भी जायज़ा लिया और कहा कि ऐसे युवाओं को कौंसलिंग की तरफ और ज्यादा ध्यान दिया जाए। डा. सन्दीप भोला ने बताया कि जिले में 15 ओट क्लीनिक कार्यशील है, जिनके साथ 10 हज़ार के करीब नौजवान रजिस्टर्ड है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नशा छुड़ाओ अभियान के इंचार्ज डा.सन्दीप भोला को निर्देश दिए कि वह नशा छोड़ने वाले नौजवानों की दर में विस्तार करने के लिए नतीजामुखी पहुँच अपनाए। 

उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से नशा छोड़ने वाले युवाओं को आई.टी.आईज़, रोज़गार ब्यूरो के द्वारा रोजगार प्रशिक्षण दे कर स्व रोज़गार के काबिल बनाने के लिए विशेष मुहिम जल्द शुरू की जाएगा।

उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन नशा छुड़ाओ यतनों को और तेज करने के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थानों का भी सहयोग लेगा। इसके इलावा उन्होंने माता-पिता  की भूमिका को अहम इकरार देते डिप्टी कमिशनर ने कहा कि वह पंजाब सरकार की तरफ से नशा रोकने के लिए किये जा रहे यतनों में सक्रिय रोल अदा करे। इस मौके एस.एम.ओ. डा. सन्दीप धवन और स्वास्थ्य विभाग के और अधिकारी भी उपस्थित थे।