उपायुक्त राघव शर्मा ने कुष्ठ रोग आश्रम में रह रहे 11 व्यक्तियों को दिए हिमकेयर कार्ड

उपायुक्त राघव शर्मा ने कुष्ठ रोग आश्रम में रह रहे 11 व्यक्तियों को दिए हिमकेयर कार्ड
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से भरा गया सभी 11 का तीन साल का प्रीमियम 
ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज कुष्ठ रोग आश्रम में रह रहे 11 प्रवासी व्यक्तियों को हिमकेयर योजना के तहत कार्ड प्रदान किए। इन सभी ग्यारह कार्ड के लिए तीन साल का प्रीमियम जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना की ओर से भरा गया है। 
डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। योजना में सभी तरह की बीमारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला ऊना में 25 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। हिमकेयर योजना के तहत परिवार के 5 सदस्य इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 47 हजार से अधिक परिवार हिमकेयर कार्ड धारक हैं। 
राघव शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने 01 जनवरी, 2019 से मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थ केयर योजना-हिमकेयर आरंभ की थी। उन्होंने बताया कि अब हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि भी सरकार ने एक साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी है तथा नए परिवारों का पंजीकरण अब पूरा वर्ष तक होता है।