जल्द निपटा लें जरूरी काम, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्द निपटा लें जरूरी काम, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली : साल 2023 का फरवरी महीना भी खत्म होने वाला है और मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। मार्च में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। मार्च में होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों के साथ रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 6 साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। बैंकों में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम जारी रहता है। बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। मार्च 2023 में छुट्टीयों की लिस्ट इस प्रकार है। 

  • 3 March :  चापचर कुट- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
  • 5 March : रविवार को बैंक बंद रहेंगे
  • 7 March : होली/ होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा- महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड में बैंक बंद हैं
  • 8 March : होली/होली दूसरा दिन- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन: त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बेंगा में बैंक बंद रहेंगे
  • 9 March : गुरुवार- (होली)- बिहार में बैंक बंद हैं
  • 11 March : महीने का दूसरा शनिवार
  • 12 March : रविवार
  • 19 March : रविवार
  • 22 March : गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा, बिहार और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
  • 25 March : चौथा रविवार
  • 26 March : रविवार
  • 30 March : श्री राम नवमी

बैंकों में भले ही छुट्टियां हों, लेकिन नेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे अपने काम निपटा सकेंगे। बैंकों में ये सुविधाएं 24 घंटे ऑन रहेंगे। हालांकि एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। ऐसे में आप छुट्टियों से पहले कैश निकालकर रख सकते हैं।