ऊना दौरे पर पहुंची डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, देखें वीडियो

ऊना दौरे पर पहुंची डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, देखें वीडियो

चुनाव परिणामों के दृष्टिगत, सुरक्षा व ट्रैफिक की समीक्षा

ऊना/सुशील पंडित ; डीआईजी सुमेधा द्विवेदी आज ऊना दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने ऊना कॉलेज में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।  पुलिस के सीनियर अधिकारी और एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ऊना कॉलेज में कुटलैहड़ विधानसभा, हरोली विधानसभा और ऊना सदर विधानसभा की ईवीएम रखी गई हैं जबकि चिंतपूर्णी के अम्ब कॉलेज में चिंतपूर्णी विधानसभा और गगरेट विधानसभा के डिग्री कॉलेज अंबोटा में गगरेट विधानसभा की ईवीएम रखी गई  हैं।

डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का जायजा लिया उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे जिसको लेकर ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेने यहां पर पहुंची हैं और ईवीएम की सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान को लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई है उन्होंने कहा है की परिणामों के वाद  उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा बड़ी संख्या में शहर में रैली निकाली जाती है। जिस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं ।
आपको बता दें कि सियासी दल कांग्रेस की तरफ से ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कई जगह पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भी ईवीएम की निगरानी की जा रही है ताकि परिणामों से पहले ईवीएम के साथ कोई छेड़खानी न कर सके। हिमाचल पुलिस ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा ईवीएम को थ्री लेयर सिक्योरिटी की सुरक्षा में रखा गया है ।