बीबीएन के शिवालयों में पहले सोमवार को जुटी भक्तों की भीड़

बीबीएन के शिवालयों में पहले सोमवार को जुटी भक्तों की भीड़

कोरोना के बाद पहली बार मंदिरो में जम कर आए भक्तजन

बददी/सचिन बैंसल: बीबीएन के शिवालियों में सावन मास के पहले सोमवार को जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरो में लोगों का भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और यह दोपहर तक  लोग पंक्तिबध हो कर शिवलिंग के दर्शन करते रहे। 

बद्दी के वार्ड नंबर दो में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों आने शुरू हो गए थे। महंत प्यारे दास ने बताया कि कोरोना काल के दो साल के बाद भारी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए शिवालय में आए। मंदिर कमेटी की ओर से लोगों को शांतिपूर्वक ढंग से दर्शन कराए गए। लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके सुख समृद्धि की कामना की। वहीं झाड़माजरी, बरोटीवाला, मधाला, भटोली कलां, कालू झिंडा, सूरजपुर, टिपरा, किशनपुरा, संडोली, मानपुरा, लोधी माजरा, सनेड, खेड़ा, बागवायिां, न्यू नालागढ़, किरपालपुर, नालागढ़, पंजेहरा, जोघों, मझोली, भाटियां समेत सभी शिव मंदिरों में पहले सोमवार को लोगों की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। 

प्राचीन शिव मंदिर कमेटी बद्दी के प्रधान केवल कृष्ण कौशल ने बताया कि मंदिर में कमेटी की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।