दीप कॉम्प्लेक्स को लेकर MP किरण खेर का आया विवादित बयान, वीडियो वायरल

दीप कॉम्प्लेक्स को लेकर MP किरण खेर का आया विवादित बयान, वीडियो वायरल

चंड़ीगढ़ः अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली शहर की सांसद और भाजपा नेता किरण खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि, 'दीप कॉम्प्लेक्स (चंडीगढ़) में एक भी बंदा मेरे को वोट न दे तो लानत है। जाकर छित्तर फेरने चाहिए उनको।' दरअसल बीते बुधवार खेर राम दरबार कॉलोनी में एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करने गई थी।

खेर ने हल्लोमाजरा में एक सड़क बनाने को लेकर वोट को लेकर टिप्पणी की थी। खेर बोली की जब एनपी शर्मा चंडगढ़ नगर निगम के चीफ इंजीनियर नहीं थे तो उन्होंने दीप कॉम्प्लेक्स, हल्लोमाजरा के लिए एमपी फंड से 1 करोड़ रुपए की सड़क बनवाई थी। वहां पानी भर जाता था। '

जिसके बाद खेर ने यह विवादित टिप्पणी की। खेर के साथ शहर के मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा भी मौजूद थी। मंच पर सभी उपस्थिति हस्तियां खेर की इस बात पर हंस पड़ी। वहीं आगे कहा, 'काम तो मैं करवा दूंगी , काम के बदले मुझे क्या दोगे? खेर की इस प्रकार टिप्पणी का आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद और कुछ अन्यों के विरोध करने पर वह बोली की कल भाजपा दफ्तर आकर पार्टी जॉइन कर लेना। खेर की बात का जवाब देने लगी आप पार्षद प्रेम लता को भी खेर ने नीचे बैठा दिया।