केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, SBI के बाहर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, SBI के बाहर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः कांग्रेस ने कुछ दिन पहले एक सर्कुलर जारी कर कार्यकत्ताओं से कहा था कि मोदी सरकार की अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाए हैं। जिसने भारत के निवेशकों-एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 फरवरी को इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने जमीनी स्तर पर आन्दोलन करने का निर्णय किया था। इस दौरान 6 फरवरी यानि आज सभी प्रमुख कांग्रेसजन को एलआईसी कार्यालयों और सभी जिला मुख्यालयों में एसबीआई कार्यालयों पर बड़े पैमाने पर अपनी मांगों के साथ मार्च और विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था।

जिसके चलते आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आज सर्किट हाउस के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर कांग्रेसी वर्करों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सेट्रल हलके के पूर्व विधायक रजिंदर बेरी, वेस्ट हलके के पूर्व विधायक सुशील रिंकू, शाहकोट से कांग्रेस के विधायक हरदेव सिंह लाडी सहित कांग्रेस के सभी वर्कर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।