जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ के समर्थन में उतरी कांग्रेस

जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ के समर्थन में उतरी कांग्रेस

ऊना/सुशील पंडित: जिला परिषद राज्य स्तरीय कर्मचारी व अधिकारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री मंत्री की अध्यक्षता में वित्त सचिव हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ शिमला में बैठक हुई थी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने संबंधित विभाग व वित्त विभाग को निर्देश दिए थे कि इससे संबंधित कर्मचारियों का मुद्दा आगामी कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि इन कर्मचारियों को लाभ दिया जा सके परंतु सरकारी नुमाइंदे इस पर खरे नहीं उतरे यह बातें आज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री में पंचायत सचिवों के पक्ष में उतरते हुए उपमंडल हरोली में कहीं। 

हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें उक्त कर्मचारियों का मुद्दा शामिल नहीं किया गया माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई फिर से हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें भी कार्य कर्मचारियों का मुद्दा फिर से शामिल नहीं किया गया । माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पंचायत सचिव समर्थन दिया जोकि पेन डाउन हड़ताल पर हैं।

उन्होंने पंचायत सचिवों व अन्य स्टाफ को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और आपको मिलने वाले लाभ दिलवाने में कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी रहेगी।

यह हड़ताल वाईस वर्ष की कार्य अवधि में सरकार द्वारा विभाग में विलय न करने के उपरांत कर्मचारियों को करनी पड़ी ।यह कलम छोड़ हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक इन अधिकारियों व कर्मचारियों का विलय ग्रामीण विकास विभाग / पंचायती राज विभाग में नहीं हो जाता या इस की अधिकारिक सूचना जारी नहीं हो जाती सरकार जल्द से जल्द इन कर्मचारियों व अधिकारियों का विलय ग्रामीण विकास विभाग में करे ताकि आम जनता को हो रही परेशानियों का मुआवजा सरकार की दोहरी नीति के कारण न भुगतना पड़े।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, कांग्रेस कमेटी जिला प्रधान राणा रणजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मेहताब ठाकुर, हरोली कांग्रेस के प्रतिनिधि पंचायत सचिवों व कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे।