कारण बताओ नोटिस मामले में कांग्रेस सांसद परनीत कौर का आया जवाब, जाने क्या कहा

कारण बताओ नोटिस मामले में कांग्रेस सांसद परनीत कौर का आया जवाब, जाने क्या कहा

पटियालाः कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सासंद परनीत कौर को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया था। इस दौरान पार्टी ने परनीत कौर को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था। जिसका आज परनीत कौर ने पत्र के जरिए जवाब भेज दिया है। पार्टी के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा कि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र और पंजाब राज्य के साथ खड़ी रही हूं और पंजाब के मुद्दों को उठाया मैंने हमेशा उठाया है, चाहे कोई भी सरकार सत्ता में हो। उन्होंने कहा कि आप मेरे खिलाफ जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, उसके लिए आप स्वतंत्र हैं।

परनीत कौर ने नोटिस के जवाब में भेजे गए अपने पत्र में कांग्रेस के अनुशासन समिति के सदस्य तारिक अनवर उनका इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि किस तरह से हो 1999 में तत्कालीन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए पार्टी से बगावत करते हुए बाहर निकल गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो 20 साल तक पार्टी से बाहर रहे हैं वह आज उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारिक अनवर की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की तरफ से परनीत कौर के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। जिसमें आरोप लगाए गए थे कि पटियाला से सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए भाजपा की मदद कर रही है।

पंजाब कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी कुछ इसी तरह से विचार परनीत कौर के खिलाफ व्यक्त किए थे। इस शिकायत को अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के पास भेजा गया। कमेटी ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद परनीत कौर को पार्टी से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था।