पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, एक की मौत

पुलिस वालों समेत कई प्रदर्शनकारी घायल

पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, एक की मौत
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

हरियाणा के हिसार जिले के खेदड़ में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प में एक किसान की मौत की खबर है। पुलिस वालों समेत कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया। झड़प में प्रदर्शनकारियों और पुलिस दोनों को चोट आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे ट्रैक जाम करने जा रहे थे गांव वाले

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बता दें कि 86 दिन से खेदड़ पावर प्लांट के सामने ग्रामीणों का धरना चल रहा है। शुक्रवार को ग्रामीण रेलवे ट्रैक को जाम करने जा रहे थे। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान झड़प हो गई।  

पवार प्लांट से निकलने वाली राख झड़प का कारण

दरअसल, पूरा विवाद खेदड़ थर्मल प्लांट की राख को लेकर हुआ। पिछले 86 दिन से ग्रामीण किसान धरनारत हैं। वह पवार प्लांट से निकलने वाली राख की मांग कर रहे थे। किसानों का कहना है कि राख से आसपास के क्षेत्रों में बीमारी फैलती है। राख बेचकर मुनाफा कंपनी कमाती है। जबकि यह राख किसानों को मिलनी चाहिए। बता दें कि इस राख का इस्तेमाल सड़क निर्माण में होता है। कंपनी इसे बेचकर मुनाफा कमाती है।