सिविल सेवा का अधिकारी भाई सहित गिरफ्तार

सिविल सेवा का अधिकारी भाई सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़ः हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप में 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा(एचसीएस) के एक अधिकारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा सिविल सेवा के आरोपी अधिकारी की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई है। उनके भाई फकरुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त आरोपों में एचसीएस अधिकारी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों एक चाचा और दो भाईयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वर्तमान में एचसीएस अधिकारी हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर तैनात है। उसे और उसके भाई को नूंह जिला परिषद के हाल ही में हुये चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर एक महिला उम्मीदवार से 9,60,000 रुपये की मांग और लेने के आरोपों की रिकॉर्ड में आये तथ्यों की जांच और प्राप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।