मुख्यमंत्री मर्यादित भाषा में बात करें नेता प्रतिपक्ष का काम है मुद्दे उठाना: विजय डोगरा

मुख्यमंत्री मर्यादित भाषा में बात करें नेता प्रतिपक्ष का काम है मुद्दे उठाना: विजय डोगरा

ऊना/सुशील पंडित: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके सहयोगी मंत्री मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें क्योंकि विपक्ष का काम ही मुद्दे उठाना होता है और सरकार को आईना दिखाने का काम मुकेश अग्निहोत्री कर रहे हैं इसलिए सत्ता में बैठे हुए इन नेताओं को समझना चाहिए की मर्यादा में रहकर ही बात की जा सकती है यह वक्तव्य आज एक प्रेस वार्ता के दौरान डॉ विजय डोगरा प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी ने कही।

डॉ विजय डोगरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल से जुड़े मुद्दों को बेहतर ढंग से उठाया है जिसमें सरकार पूर्ण रूप से फेल रही है उन्होंने बेरोजगारों ,महंगाई ,ओ पी एस तथा अन्य मसलों को जिनमें सरकार पूर्ण रूप से विफल हुई है उन मुद्दों को बेहतर ढंग से उठाकर सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कभी भी अमर्यादित भाषा व द्वेष पूर्ण भाव से कभी कोई टिप्पणी नहीं की न ही करते हैं मुकेश अग्निहोत्री ने हमेशा सरकार को अपने सभी विधायकों के सहयोग से विधानसभा के अंदर प्रदेश से जुड़े मसलों को उठाकर यह बताने का प्रयास किया है कि जयराम सरकार प्रदेश हित में सुलझाए लेकिन जयराम सरकार अपनी घटती लोकप्रियता के कारण छटपटाहट में इस तरह की जो बयानबाजी कर रही है यह बड़ी हास्यस्पद व दुर्भाग्यपूर्ण है। वन मंत्री राकेश पठानिया विपक्ष को कुछ बोलने से पहले उनके खिलाफ जो निका राम जी सवाल कर रहे हैं उन सवालों का जवाब दें और मर्यादा में रहकर कोई टिप्पणी करें जनता जनार्दन सब जानती है और आने वाले चुनावों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा ।इस सारे प्रकरण में कांग्रेस की लोकप्रियता एवं नेता प्रतिपक्ष का बढ़ते जनाधार को देखते हुए सरकार बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान बाजी कर रही है।