मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की हिमाचल में दूसरी गरन्टी की घोषणा

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की हिमाचल में दूसरी गरन्टी की घोषणा

स्वास्थ को लेकर दी गरन्टी, गांव-गांव बनाएंगे मोहल्ला क्लीनिक

ऊना/सुशील पंडित: ऊना के साथ लगते घालुवाल के एक निजी मैरिज पैलेस में आम आदमी पार्टी ने एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया विशेष तौर पर पहुंचे। इस तरह का पहला कार्यक्रम ऊना मे आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किया गया। आज इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, हिमाचल का ऊना और पंजाब में एक जैसा खाना -पीना, एक जैसी बोली है, आम आदमी पार्टी ने युवाओं को एक नया रास्ता दिखाया है उंन्होने कहा कि हमने राजनीति का स्तर बदलने का प्रयास किया है और आप" मे दरी बिछने से लेकर कुर्सियां लगाने वाले कार्यकर्ता हैं जिनकी बजह से हम आज यहां तक पहुंचे हैं उंन्होने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करवाना है उंन्होने कहा कि जब भ्रष्टाचार खत्म होगा तो आप का पैसा देश ओर राज्य की तरक्की के लिए खर्च किया जायेगा। उंन्होने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने सरकारी तंत्रों को बंद कर प्राइवेट लोगों को मार्किट बनाकर दी है, उंन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों बिना पार्टी का नाम लिए ये कहा था कि ये तो सब कुछ फ्री बांट रहे है मुफ्त की रेवड़ियां बाटी जा रही है, उंन्होने इस पर चुटकी लेते हुए बोला कि जब आप ने  देश वासियों को 15 लाख देने की बात की थी तो वो क्या था।

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर चीज पर टैक्स की मार मारी है, अब तो दूध दही को भी नही छोड़ा, उंन्होने कहा कि देश की जनता 24 घण्टे टैक्स सरकार को देती है लेकिन जनता की जब बारी आती है तो केंद्र सरकार के खजाने खाली होते है।उंन्होने कहा कि अगर सरकार की नीतियां अच्छी होती तो आज हमें चुनाव लड़ने की आवश्यकता नही होती, उंन्होने कहा कि मै  कलाकार ही अच्छा था मनीष सिसोदिया पत्रकार ही ठीक थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स ऑफिसर ही ठीक थे, उंन्होने कहा कि देश मे अच्छे हॉस्पिटल हो, अच्छे डॉक्टर हो और हेल्थ सिस्टम अच्छा हो ,इसी सोच को लेकर आज हम यहां आए है दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हेल्थ सिस्टम बने, उंन्होने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में शहीदों के परिवार वालो को 1 करोड़ की राशि दी जाती है उसी प्रकार हम हिमाचल में आम आदम पार्टी की सरकार आने के बाद जल्द शुरू करेंगे।

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम  मनीष सिसोदिया ने मंच से कहा कि लोग वादे करते है जुमले छोड़ते हैं लेकिन अरविन्द केजरीवाल गरन्टी देते है उंन्होने कहा कि कोई भी नेता ऐसा नहीं बोलता की अगर हम ने काम नही किया तो वोट मत देना, ये सिर्फ केजरीवाल की आप सरकार " कह सकती है, उंन्होने कहा कि यहां हमारी सरकार बनी वहां हमने काम किया है और ऐसा ही हम हिमाचल में करने जा रहे है, उंन्होने कहा कि हिमाचल में हेल्थ सिस्टम की ठीक करने की आवश्यकता है उंन्होने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की उदहारण देते हुए कहा कि यहां देश की आज़ादी के 75 वर्ष बीत गए लेकिन आज तक ऐसा प्रयास किसी भी पार्टी ने नही किया। इस मौके पर जिला ऊना के तमाम आप कार्यकर्ताओं सहित आम जनता भी उपस्थित रही।