चंडीगढ़ः  सरकारी स्कूल में मीड-डे-मिल बनाते हुए हुआ धमाका, कई झुलसे

चंडीगढ़ः  सरकारी स्कूल में मीड-डे-मिल बनाते हुए हुआ धमाका, कई झुलसे
चंडीगढ़ः  सरकारी स्कूल में मीड-डे-मिल बनाते हुए हुआ धमाका

चंडीगढ़ : गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-10 में आज सुबह धमाका हुआ है। सुबह करीब 5 बजे स्कूल के मीड डे मिल किचन में कुकर फटने से एक कर्मचारी झुलस गया और साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारियों को भी हल्की चोटें आई। गनीमत रही कि किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी, नहीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिस्ट हॉस्पिटल सेक्टर-16 में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी भी मौके का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन बराड़ ने बताया कि हादसे में घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

एक कर्मचारी का चेहरा झुलसा है जबकि अन्य कर्मचारियों को हल्की चोटें आई हैं। कर्मचारियों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और घटना की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए कमेटी बनाई जा सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल हेड कुक को जीएमएसएच-16 से डाक्टरों ने PGI के लिए रेफर कर दिया है। हेड कुक का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया है, जिस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।