अलग अलग मामलों में मुकद्दमे दर्ज

अलग अलग मामलों में मुकद्दमे दर्ज

मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

ऊना/सुशील पंडित: थाना सदर ऊना में मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ है। रणजीत सिंह पुत्र रतन चन्द निवासी सुनेहरा, तहसील व जिला ऊना की शिकायत पर पजींकृत मामले में शिकायतकर्ता ने बताया है कि किशोरी लाल, सन्तोष  कुमारी, कौशल्या, प्रदीप कुमार, बबलु राम, पिंकी व हरपाल ने जमीनी विवाद के कारण उस पर और उसके भाई के साथ मारपीट और झगड़ा किया। झगड़े में शिकायतकर्ता और उसके परिवार वालों को कई चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत की विनह पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना सदर ऊना में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दड़ा सट्टा पर्ची और कैश बरामद होने पर केस दर्ज

जुए जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शनिवार को थाना सदर पुलिस ने धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ऊना की ट्रक युनियन के पास मोहित शर्मा निवासी आर्य नगर ऊना के कब्जा से पर्ची दडड़ा सटटा व 1520/- रुपये बरामद किए गए। जिसके बाद उसके विरुद्ध जुआ अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

घर में घुसकर हमला करने वालों पर केस दर्ज

ऊना सदर थाने में आईपीसी की धारा 452,427,504, 506,34 के अंतर्गत वलजिन्द्र सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी मलूकपुर जिला ऊना और जिन्दों पुत्र वलदेव सिंह निवासी पलासी जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता गुरदीप कौर निवासी मलूकपुर जिला ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह अपने परिवार सहित घर पर मौजूद थी तो वलजिन्द्र सिंह और जिन्दों व अन्य व्यक्ति घर के अन्दर आये तथा उसके व परिवार के सदस्यों से गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने लगे। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यातायात के नियम तोड़ने और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर 242 लोगों के चालान कटे

जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर कुल 208 चालान किये गए।  जिनमें से 19 चालान का मौका पर ही निपटारा करके जुर्माने के रूप में कुल 10,500/- रूपये प्राप्त किये गये हैं। वहीं सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर 34 व्यक्तियों के चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत किए गए। जुर्माने में 3500/- रूपये प्राप्त किये गए हैं।