आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बीबीएन के 50 आँगनबाड़ी केन्द्रों में चल रहा या प्रशिक्षण शिविर
बददी/सचिन बैंसल: ग्राम पंचायत गुल्लरवाला में सामाजिक संस्था ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्था परियोजना अधिकारी अशोक यादव एवं संस्था के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. अविरल सक्सेना ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था परियोजना अधिकारी अशोक यादव ने कहा कि यह परियोजना बद्दी नालागढ़ क्षेत्र के 50 आंगनवाड़ी केंद्रों पर चल रही है।
इसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना और स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना है। परियोजना के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को बाल स्वास्थ्य प्रारंभिक बाल देखभाल, टीकाकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने में परियोजना सहयोग करेगी। इस दौरान संस्था के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर अविरल सक्सेना ने प्रशिक्षण में कुपोषण और खाद्य सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में बद्दी क्षेत्र की 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं संस्था के कार्यकर्ता संदीप वैद्य, रीना, रोशनी आदि ने भाग लिया।