दून विधानसभा के प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं सहित की हार-जीत की समीक्षा

दून विधानसभा के प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं सहित की हार-जीत की समीक्षा
कुल 71563 वोटों में से 61004 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था
विस के समस्त बूथों पर हुई पोलिंग का लिया जायजा
दोनो प्रमुख दलों ने किए अपने अपने जीत के दावे

बददी/सचिन बैंसल: दून विधानसभा में मतदान शांतिपूर्व संपन्न होने के बाद दोनो प्रमुख दलों ने आज अपने अपने स्तर पर अपनी जीत हार की समीक्षा की। प्रत्येक बूथ स्तर पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बूथ अध्यक्षों व बूथ प्रभारियों तथा एजेंटो से फीडबैठ लिया। इस बार वोटर के साईलेंट होने से दून विस में दोनों दलों के कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत के प्रति आशान्वित तो है लेकिन फिर भी खुलकर यकीन नहीं दिला पा रहे कि हम ही जीतेंगे।

दून विधानसभा में शनिवार देर रात तक हुए मतदान में कुल 71563 वोटों में से 61004 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इसमें पुरुष मतदाताओं ने 31590 व महिला मतदाताओं में 29412 ने वोटिंग की जबकि दो ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया। देर रात तक आई बूथ वाईज लिस्ट की आज भाजपा ने मोतिया प्लाजा में अपने कार्यालय में प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी की अध्यक्षता में समीक्षा की। इसमें हर बूथ से आए हुए एजेंटो से फीडबैक लिया गया और उसी के आधार पर गुणा भाग करके अपनी जीत का दावा किया गया।
विधायक ने कहा कि यह चुनाव दून भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहतन व केंद्र व प्रदेश की नीतियों से दोबारा जीत रहे हैं। उन्होने कहा कि जिस प्रकार 85 फीसदी मतदान हुआ है वो हमारे लिए अच्छी बात है क्योंकि लोगों ने विकास के नाम पर मोहर लगाई है। आज दून के समस्त कार्यकर्ता व नेता पूरी थकावट उतार कर खुश नजर आ रहे थे। समीक्षा बैठक में दून विस के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और विधायक परमजीत सिंह को अपने अपने क्षेत्रों की जानकारी दी कि हर जगह ठीक वोटिंग हुई है। वहीं दूसरी ओर दून के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार ने संडोली में अपने कार्यकर्ताओं संग संक्षिप्त बैठक कर फीड बैक ली। समस्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि इतनी ज्यादा वोटिंग होना यह दर्शाता है कि यह सत्ता विरोधी लहर है।
ज्यादा वोटिंग होना यह दर्शाता है कि यह कांग्रेस के पक्ष में हुई है। रामकुमार ने कहा कि हम दून में जोरदार वापिसी कर रहे हैं क्योंकि दून में पांच साल में विकास किया होता तो भाजपाईयों को घर घर नहीं घूमना पडता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पोलिंग बूथ एजेंटों ने अपनी फीडबैक में कहा कि हम भारी मार्जन से दून की सीट जीत रहे हैं और दुनिया की कोई ताकत अब फैसले को बदल नहीं सकती। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सवर्ण सिंह सैणी, आरडीपी के प्रत्याशी बलवंत सिंह ठाकुर, बसपा के नागेंद्र चंद व निर्दलीय देसराज चौहान ने भी कार्यकर्ताओं संग चुनाव का फीड बैक लिया।