महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दी जानकारी

कांग्रेस नेता कमलनाथ बोले, हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और 3 रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है

महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दी जानकारी
महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित

मुंबईः सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडियो को दी। इससे पहले आज ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शरद पवार से मिलने जा रहे कमलनाथ 

कमलनाथ को कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह यहां कांग्रेस विधायकों और गठबंधन की पार्टियों (शिवसेना, एनसीपी) से मिलने आए थे। कांग्रेस के विधायकों से उन्होंने मीटिंग भी की थी। इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि वह उद्धव ठाकरे से नहीं मिल पाए हैं क्योंकि उनको कोरोना हो गया है। अब वह शरद पवार से मिलने जा रहे है।

कांग्रेस के 44 में से 41 विधायक मौजूद: कमलनाथ

विधायकों के साथ मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और 3 रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है। मैंने उद्धव ठाकरे जी को फोन पर आश्वासन दिया है कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी। कमलनाथ ने आगे कहा कि जो भी आज विरोध कर रहे हैं उनको मैं यही कहना चाहता हूं कि कल के बाद परसो भी आता है। मुझे पूरा भरोसा है कि उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में शिवसेना में फिर से एकता बनेगी।