कारोबारी के घर में सीबीआई की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

कारोबारी के घर में सीबीआई की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ऊना/सुशील पंडित: जिला में सीबीआई ने एक कारोबारी के घर में रेड की है। शिमला और चंडीगढ़ से आई सीबीआई ने ऊना जिला मुख्यालय से सटे रक्कड़ कालोनी में एक कारोबारी के घर पर की है। इस रेड के दौरान किसी को घर के अंदर और बाहर जाने की इजाजत नही है। घर को पूरी तरह से बंद करके रखा गया है। मीडिया को भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। कारोबारी के घर में पड़ी इस रेड की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन कोई भी कुछ बताने से बच रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कारोबारी ने कई बैंकों से करीब 100 करोड़ रुपये का लोन ले रखा है। कारोबारी द्वारा लोन की अदायगी ना करने पर बैंकों ने कारोबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद सीबीआई टीम ने कारोबारी के घर में दस्तक दी और जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टीम के घर में जाते ही घर को पूरी तरह से बंद दिया गया। ताकि कोई बाहर से अंदर व कोई अंदर से बाहर ना निकल पाए। ऊना में सीबीआई की दबिश के बाद खुफिया एजेंसियों समेत कई लोग सक्रिय रहे। लेकिन कारोबारी के आवास के अंदर क्या कार्रवाई की जा रही है। इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई हैं।