ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत, बच्चे सहित 10 की मौत, देखें वीडियो

ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत, बच्चे सहित 10 की मौत, देखें वीडियो

अलेप्पो: सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में रविवार तड़के एक इमारत के ढह जाने से एक बच्चे सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई राज्य मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका समर्थित कुर्द के नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के नियंत्रण में यह इमारत थी। इसमें लगभग 30 लोग रह रहे थे। यह एक पांच मंजिला इमारत थी। हादसे के बाद दर्जनों अग्निशामक मलबे में लोगों को ढ़ूंढ रहे हैं। उस इमारत में रह रहे लोगों के कुछ रिश्तेदार पास में ही घंटों से अपने परिजनों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल में हैं।

समाचार एजेंसी ने अलेप्पो नगर परिषद के प्रमुख मुइद मदलाजी के हवाले से कहा कि इमारत अवैध रूप से बनाई गई थी और इसकी नींव कमजोर थी। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान क्षेत्र को व्यापक नुकसान हुआ था। जिससे यह अचानक भरभराकर गिर गई। इस दौरान इसमें कई लोग मौजूद थे। बता दें कि सीरिया अभी एक लगातार जारी युद्ध स्थिति में है, और युद्ध अभी ठण्डा नहीं पड़ा है।

बता दें कि सीरिया में गृह युद्ध के बाद से ही हालात खराब हैं। इन दिनों भी इजराइल और सीरिया के बीच तनाव लगातार बरकरार है। इजराइल सीरिया पर लगातार हमला कर रहा है। सीरिया में इजरायल, अमेरिका, रूस और तुर्की आपसी वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

सीरियाई सेना पर इजराइल की ओर से लंबे वक्त से छिटपुट हमले होते रहे हैं। 2011 में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद से हिंसा में हजारों लोगों की जान गई है। वहीं, हजारों लोग बेघर भी हुए हैं। इजराइली सेना का दावा है कि हमले के लिए सीरियाई सरकार जिम्मेदार है। इजराइली सरकार का कहना है कि अगर वे हम पर हमला करते हैं, तो हम जवाबी फायर करते हैं।