कार्ते परवान सिख गुरुद्वारे के पास हुआ बम धमाका

कार्ते परवान सिख गुरुद्वारे के पास हुआ बम धमाका
कार्ते परवान सिख गुरुद्वारे के पास हुआ बम धमाका

अफगानिस्तान: राजधानी काबुल से धमाके की खबर आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुद्वारे के बाहर बम धमाका होने का मामला सामने आया है। हालांकि जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसमें एक सिख युवक की दुकान को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान दुकानदार दुकान में मौजूद नहीं था। युवक ने जानकारी देते हुए बताया किसी अज्ञात ने यहां पर टाइम बम रखा था।

गनीमत यह रही कि जिस दौरान उसकी दुकान पर धमाका हुआ उस समय सिख युवक समय खाना खाने के लिए गया हुआ था। बता दें कि इससे पहले जून महीने में भी काबुल में गुरुद्वारे के पास 2 धमाके हुए थे।

इस दौरान दो लोगों की जान भी चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। माका गुरुद्वारे के गेट के पास हुआ था और गोलियों की आवाजें भी सुनी गई थी। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकौर ने स्थानीय समाचार एजेंसियों को बताया था कि मरने वाले दो लोग एक सिख भक्त और एक अफगान गार्ड थे।