विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बंगाणा में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बंगाणा में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: समेकित बाल विकास परियोजना धुन्दला ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता महिला आयोग की सदस्य इंदु बाला ने की। 
जागरूकता शिविर में बच्चों को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के बारे मे जानकारी दी तथा सफलता के लिए जहां-जहां जन सहयोग आवश्यक है वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने पोषण के ऊपर जोर देते हुए बच्चों को समझाया कि अगर हमारा खान पान सही रहेगा तो बच्चों में एनीमिया की कमी दूर होगी। 
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप दयाल ने कहा कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण आवश्यक होता है। कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है। पोषण अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। कुपोषण से लक्षित वर्गों को बचाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी स्तर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से लक्षित वर्गों को पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। 
जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए क्विज क्म्पीटीशन, स्लोगन राइटिंग तथा रोल-प्ले का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैशनवी, दूसरा स्थान श्रेया शर्मा तथा तीसरा स्थान आकृति ने प्राप्त। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कशिश राणा, दूसरा स्थान वशनवी,  तथा तीसरा स्थान अनामिका कालिया ने प्राप्त किया। इसके अलावा रोल-प्ले में ईशा मोदगिल, वैशानवी, अनिषिका धीमान व आकृति शर्मा नें भाग लिया। 
कार्यक्रम में लद्दाख में बस दुर्घटना में शहीद हुए जबानों की याद मे 2 मिनट का मोन रखकर श्रीद्धांजली भी दी गई। इस अवसर पर शिविर में आयुर्वेदिक विभाग से डॉ किरण देवी, डॉ अंजना कुमारी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।