बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर BJP पार्षद से लूटी कार, किया हमला

बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर BJP पार्षद से लूटी कार, किया हमला

खरखौदाः सोनीपत के खरखौदा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोहतक मार्ग पर नंदीशाला के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन ठेकेदार को रोककर कार लूट ली। लूट के बाद बदमाश रोहतक की तरफ फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने गुलशन को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया है। ठेकेदार को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने उनके बयान पर तीन बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। खरखौदा की पक्का बाग कॉलोनी निवासी गुलशन ठेकेदार खरखौदा नगर पालिका के मनोनीत पार्षद हैं। वे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं। गुलशन ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार दोपहर में रोहतक मार्ग पर स्थित अपने परिचित के ईंट भट्ठे पर गए हुए थे।

वहां से वह ब्रेजा कार में सवार होकर सिसाना की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उनको आवाज देकर कहा कि उनकी कार की डिग्गी खुली हुई है। जिस पर उन्होंने कार को एक तरफ रोक दिया और उतरकर डिग्गी की जांच करने लगे। इतने में युवकों ने उन पर पिस्तौल तान दी और गाड़ी में बैठने के लिए कहा। उन्होंने विरोध किया तो उन पर पिस्तौल के बट से वार किए, जिससे उनके दोनों हाथ और आंख के ऊपर चोट आई। इसके बाद दो बदमाश उनकी गाड़ी लेकर रोहतक की तरफ भाग गए, जबकि तीसरा बाइक पर चला गया। मौके पर एकत्रित लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। ठेकेदार को खरखौदा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया गया।

वारदात की सूचना मिलने के बाद खरखौदा पुलिस ने रोहतक मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। मामले की जांच के लिए सीआईए की टीम भी लगा दी गई है। पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को वारदात की सूचना दी है।खरखौदा के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ले बताया कि गुलशन के बयान पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। आसपास लगते जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।