जिमखाना क्लब में हुई बड़ी चोरी!

जिमखाना क्लब में हुई  बड़ी चोरी!

क्या किसी अपने ने दिया चोरी को अंजाम, फिर गरमाएगी राजनीति?

जिमखाना प्रशासन देर से जागा नींद से, करवाई रिपोर्ट दर्ज

जालंधर (वरुण)। 
जिला जालंधर से हैरत वाली पैदा करने वाली खबर सामने आई। आपको बतां दे कि शहर के ऐसे इलाके में चोरी हुई है। यहां आप ऐसा वाक्या होना सोच भी नहीं सकते। यह ऐसी जगह है यहां पर जिला जालंधर के बड़े-बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रहते हैं और सर्कट हाऊस भी उसके बिलकुल नजदीक है। हम बात कर रहे हैं जालंधर के जिमखाना क्लब की। यहां बताया जा रहा है कि क्लब में चोरों ने धावा बोल कर 60 बैटरियां और 1 एसी कम्प्रैशर चोरी चोरी करके ले गए। सोचने वाली बात है कि जो जिमखाना राेज़ लगभग 18 घंटे के लिए खुला रहता हो, जिसमें सैंकड़ों की तादात में स्टाफ हो और जिसमें हज़ाराें की गिनती में सदस्याें का आना-जाना लग रहता हो, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हों, यहां सामान आने जाने की वकायदा एंट्री की जाती हो, वहां पर चोर कैसे हाथ साफ कर गए। यह सोचने की बात है।

जिमखाना क्लब प्रबंधन को जैसे ही इसके बारे में पता चला तो उन्हाेंने फाैरन क्लब सैक्रेटरी संदीप बहल (कुक्की) को सूचित किया। जिसके बाद इसकी सूचना डीसी कम सीनियर वाईस प्रधान घनश्याम थाेरी काे भी दी गई। डीसी के कहने पर क्लब प्रबंधन ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई।

एनकांऊटर न्यूज द्वारा इस घटना से जुड़े अहम सुरागों का खुलासा अगले प्रकाशन में किया जाएगा।