सड़क रोकने वालों पर ऊना में बड़ी कार्रवाई शुरू, अब बाथू में रेहड़ी वाले पर पर्चा दर्ज

सड़क रोकने वालों पर ऊना में बड़ी कार्रवाई शुरू, अब बाथू में रेहड़ी वाले पर पर्चा दर्ज
ऊना/सुशील पंडित: ऊना पुलिस की अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी है। चुनाव आचार संहिता में हो रहे इस एक्शन से आम जनता ने राहत की सांस ली है। पहले जोल के सोहारी गांव में रेहड़ी वाले पर पर्चा दर्ज हुआ था और अब बाथू में सड़क रोक अपनी रेहड़ी लगाने वाले के विरुध थाना हरोली में मामला दर्ज हुआ है। साथ ही ऊना शहर में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी सड़क किनारे कब्जा करके बने अवैध ढांचे तोड़ने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को टाहलीवाल पुलिस चौकी के अधिकारी गश्त पर थे। वाथू में उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति गफार पुत्र जुम्मा निवासी गुमसानी, जिला सम्भल उतर प्रदेश हाल निवासी जिला ऊना ने अपनी रेहड़ी सड़क के बीचो बीच लगा रखी थी। 
जिससे आम जनता को आने-जाने व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 283 के अंतर्गत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ऊना में वीरवार को भी प्रशासन द्वारा कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई जारी थी। ऊना के रोटरी चौक पर भी अवैध ढंग से हुए अतिक्रमण पर हाईकोर्ट के आदेशों पर नगर परिषद और नहाई की देख रेख में दुकानदार अतिक्रमण करके बनाए गए छज्जे, थड़े और सीड़ियां तोड़ते हुए नजर आए। ऊना की सिविल सोसाइटी ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर लगातार इस एक्शन की सराहना की जा रही है। मगर जनता यह भी सोच रही है कि क्या सरकार बनते ही इस कार्रवाई को रोक दिया जाएगा।