खाटू श्याम बाबा के गूंजे भजन, जयघोष के साथ निकाली प्रभात फेरी

खाटू श्याम बाबा के गूंजे भजन, जयघोष के साथ निकाली प्रभात फेरी
कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: हारे के सहारे खाटू श्याम प्यारे,खाटू बाबा सबकी सुनते है,चलो चले श्याम के दरबार के मधुर भजनों पर झूमते हुए भक्तजनों ने भगवान श्री खाटू श्याम जी के चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई। मौका था प्राचीन श्री रानी साहिबा मंदिर और शाम प्रेमिओ कि और से श्री रानी साहिबा मंदिर में 20 जुलाई को की जा रही श्री खाटू श्याम बाबा जी की मूर्ति स्थापना के सबंध में शनिवार को शहर में खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी की शुरुआत प्राचीन श्री रानी साहिबा मंदिर से हुई।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई।प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु बाबा का जयघोष करते हुए हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी रकनि साहिबा मंदिर से शुरू हो कर हनुमान मंदिर, सत्यनारायण बाजार, कचहरी चौंक, शिव मंदिर, भगत सिंह चौंक, सदर बाजार, जलौखाना चौंक, जानकीदास मंदिर से होते हुए रानी साहिबा मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी का कई जगह आरती उताकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान, पार्षद मनोज अरोड़ा हैप्पी, पार्षद वीणा सलवान, मेयर कुलवंत कौर, ब्रह्मकुंड मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश पाली, सत्यनारयण मंदिर के नरेश गोसाईं, विशाल महाजन, हन्नी प्रभु, हनुमान दास, विश्व हिन्दू परिषद् जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित, जिला सीनियर उपप्रधान मंगत राम भोला, जिला उपप्रधान ओमप्रकाश कटारिया, जिला उपप्रधान जोगिन्दर तलवाड़, बजरंग दल के जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा, जिला प्रभारी बावा पंडित, जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया, जिला उपप्रधान आनंद यादव, नगर प्रधान चंदन शर्मा, उपप्रधान हैप्पी छाबड़ा, शहरी उपप्रधान मोहित जसल, अनिल वालिया विजय यादव, गुरप्रीत, धरणीधर मंदिर कमेटी राजेश काका, जेके आदि थे।