बद्दी के सब फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर को फायर सर्विस मेडल से नवाजा

बद्दी के सब फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर को फायर सर्विस मेडल से नवाजा

प्रदेश के एक मात्र अधिकारी है जिन्हें इस साल पुरस्कार मिला

राष्ट्रपति ने यह पुरस्कार राज्यपाल को भेजा

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के सब फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति की ओर से फायर सर्विस मेडल से नवाजा गया। कुलदीप ठाकुर को यह पुरस्कार बेहतर फायर सर्विस करने के लिए दिया गया है।

बिलासपुर जिले कहाली गांव के रहने वाले कुलदीप ठाकुर अग्निशमन विभाग में वर्ष 1988 से अपनी सेवाएं दे रहे है। बद्दी में पिछले दो साल से तैनात है। इससे पहले सोलन में उन्होंने सेवाएं दी। कुलदीप ठाकुर ने विभाग में बेहतर सेवाएं देते हुए सरकारी और निजी संपत्ति को बचाया है। दिसंबर 2013 में बिलासपुर के घुमारंवीं में जूते के स्टोर में लगी आग को समय रहते बुझाया और उनके  इस कार्य के लिए बिलासपुर के तत्कालीन उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित किया। वर्ष 2016 में सोलन के शिल्ली रोड़ पर एक घर में लगी आग के बुझाया और  बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। सोलन के सूर्या विहार में आग से दो मजदूरों को जिंदा बचाया। कंडाघाट के चाकला गांव में 12 किमी पैदल चल कर कुलदीप ठाकुर ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर आग पर काबू पाया।

वर्ष 2020 में कोरोना काल में बद्दी की विनसम  क ंपनी भंयकर आग लगी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। जबकि दो लोगों को आग के बीच से जिंदा बचा लिया गया था। इसके लिए उन्हें गलोबल एंटी क्रप्शन फाऊंडेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया। दिसंबर 2020 में बद्दी के काठा स्थित  यश एप्लाईंसिस कंपनी में आग लगी और आग से तीन लोग मर गए थे। जबकि तीन लोगों को आग के बीच से निकाला गया। उन्होंने 24 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया और साथ लगती कंपनियों को बचा कर जानमाल और करोड़ों रुपये की संपत्ति को बचाया गया।

कुलदीप ठाकुर की इन उपब्धियों को देखते हुए उन्हे स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति  की ओर से फायर सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया। कुलदीप ठाकुर हिमाचल में एक मात्र अधिकारी है जिन्हें इस साल यह पुरस्कार मिला।