प्रदेश में एक बार फिर मिशन रिपीट के लिए भाजयुमो तैयार: अर्चित शर्मा

प्रदेश में एक बार फिर मिशन रिपीट के लिए भाजयुमो तैयार: अर्चित शर्मा

बोले, सरकार नहीं रिवाज बदलेगी प्रदेश की जनता

ऊना/सुशील पंडित: भारत देश में भारतीय जनता पार्टी के विशाल संगठन में भाजपा युवा मोर्चा सबसे अग्रिम, संगठित व मजबूत मोर्चा है, जोकि हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व भर में विख्यात है और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि आज का युवा देश का भविष्य होता है, इसी मिशन को लेकर भारत का हर युवा विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी से संगठित होकर अपना व अपने देश का भविष्य तय कर रहा है। यह बात भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी ऊना अर्चित शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी युवा शक्ति सरकार नहीं रिवाज बदलने के मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है और भाजपा युवा मोर्चा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली गत 24 सितंबर को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होना निश्चित हुई थी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी इतिहास में पहली बार युवाओं को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन मौसम की मार व प्राकृतिक वातावरण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त रैली में पहुंच नहीं पाए, परंतु फिर भी उन्होंने वर्चुअल रैली के माध्यम से हिमाचल के युवाओं में जो जोश भरा है, वह एक ऐतिहासिक जोश है, जिसके चलते विरोधियों के पैरों तले जमीन खीसकती नजर आई है और वह पीएम नरेंद्र मोदी जी के मंडी ना पहुंच पाने को लेकर उलुल-जुलूस बयानबाजी देकर प्रदेश की जनता को क्या दर्शाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को ज्ञात होना चाहिए कि प्रदेश में पिछले 4 दिनों से इतनी भारी बरसात हो रही है, वह बताएं कि चलते उनके पास कौन-सी ऐसी उड़ान है जो आंधी-तूफानों को पार करने में सकुशल हो।

अर्चित शर्मा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा संकल्प रैली के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा यह संदेश दिया गया कि प्रदेश में एक बार फिर जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में इतना विकास किया है, जिसका इतिहास गवाह है। उन्होने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता पिछले डेढ़ साल से इस रैली को लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे। ऐसे में रैली के लिए भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में ऐप के माध्यम से 1 लाख 63 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का पंजीकरण किया हुआ था।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार के मिशन रिपीट की लहर चल चुकी है और प्रदेश की जनता ने अब जयराम ठाकुर को ही प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनाना तय कर लिया है, लेकिन विपक्ष के लोग प्रदेश की भोली-भाली जनता को सत्ता हासिल करने के लिए आए दिन भ्रमित बयानबाजी कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि देवभूमि हिमाचल की जनता अब उनके चंगुल में फंसने वाली नहीं है।