राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से बदसलूकी का प्रयास, नशे में था व्यक्ति

श्रद्धालुओं ने मौके से पकड़ ,निकाला आश्रम से बाहर
ऊना/सुशील पंडित: उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां के अधिष्ठाता संस्थापक राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज को धर्म जागरण के लिए देश भर में जाना जाता है। उन पर बुधवार को आश्रम में उनके कमरे में बदसलूकी व हमला करने का प्रयास किया गया । एक व्यक्ति जो काफी समय जब श्रद्धालु माथा टेक रहे थे वहां खड़ा रहा और कुछ देर बाद अचानक महाराज से उलझ पड़ा और बदसलूकी करते हुए हमला करने का प्रयास करने लगा। यह सब इतनी तेजी में हुआ कि वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी हैरानी हुई और तुरंत श्रद्धालुओं ने और महाराज की व्यवस्था में लगे श्रद्धालुओं ने इस व्यक्ति को पकड़ा और जबरन आश्रम से बाहर किया और यह व्यक्ति वहां से बाहर निकल गया ।बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने नशा किया हुआ था और अचानक से ही महाराज से बदसलूकी करने लगा, उन्हें कहने लगा कि आप की पोल खोलने आया हूं और ऐसी बातें करते हुए क्रोधित हो गया। इतने में श्रद्धालुओं ने उसे जबरन पकड़कर बाहर कर दिया ।इस दौरान महाराज बाबा बाल जी को मिले अंगरक्षक उस समय भोजन करने के लिए गया हुआ था, जैसे ही घटना का अंगरक्षक को पता लगा वह भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि इस घटना में महाराज को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।लेकिन इस घटना से डर का माहौल जरूर आश्रम में बन गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और व्यवस्था बनाने के प्रयास मंदिर ट्रस्ट के सदस्य करने लगे हैं ।बाबा बाल जी महाराज की रूटीन है कि वह सुबह व शाम जब भी आश्रम में रहते हैं तो अपने कमरे में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं और इसी कड़ी में वे आज भी श्रद्धालुओं को मिल रहे थे और अचानक से इस व्यक्ति ने इस प्रकार से बदसलूकी कर दी ,उसी समय मौके पर पुलिस को भी जानकारी दी गई और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी इस सिलसिले में जानकारी ली , सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा आखिर यह व्यक्ति कहां से है और इस प्रकार की बदसलूकी कैसे की इस सारी घटना पर रिपोर्ट लेने का काम कर रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी गई है।
सीएम के समक्ष रखी थी एक ओर सुरक्षा कर्मी देने की मांग
बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से मिलने के लिए आश्रम में पहुंचे थे, कार्यक्रम में उस समय ट्रस्ट ने एक अतिरिक्त गनमैन देने की मांग भी उठाई थी। फिलहाल यह सरकार के विचाराधीन है, ऐसे में अब जब इस प्रकार से बदसलूकी व हमले का प्रयास हुआ है तो प्रदेश सरकार को भी अतिरिक्त गनमैन देने का निर्णय जल्द लेना चाहिए ।
मैं कमरे में श्रद्धालुओं से मिल रहा, अचानक ही यह हो गया: बाबा बाल जी
राष्ट्रीय संत राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि वे अपने कमरे में थे रूटीन में श्रद्धालु माथा टेक रहे थे। एक श्रद्धालु दूसरी लाइन से आया कुछ देर खड़ा रहा और उसके बाद बदसलूकी करने लगा और इतने में श्रद्धालुओं ने उसे बाहर कर दिया ।पुलिस को इसकी जानकारी दी गई पुलिस मौके पर चेक करने पहुंची थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाली है।
एसपी अर्जित सेन ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से बदसलूकी करने का मामला उनके ध्यान में आया, उसके बाद पुलिसकर्मियों को जांच के लिए भेजा गया है जांच करेंगे कि इस मामले में क्या हुआ है।