बददी में महिला से जबरन चार माह का बच्चा छीनने का प्रयास

बददी में महिला से जबरन चार माह का बच्चा छीनने का प्रयास

मां ने बच्चा नहीं छोडा तो छीना झपटी में बच्चा नीचे गिरा और घायल हुआ

बददी/सचिन बैंसल-औद्योगिक नगर बददी के तहत एक निजी अपार्टमेंट में घर में घुसकर बच्चा चोरी करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। मां ने सजगता से बच्चे को बचा लिया और छीना झपटी में बच्चा नीचे गिर कर घायल हो गया। बच्चे के नीचे गिरने व रोने पर दोनो आरोपी महिलाएं जो बच्चा चुराने आई थी वहां से भाग गई। पुलिस में दी गई तहरीर में रोहित शर्मा निवासी गांव धलौल तहसील घुमांरवी जिला बिलासपुर में ने बताया कि वो बददी में एक फार्मा उद्योग में काम करता है।  रोहित ने बताया कि उसकी पत्नी शिवानी शर्मा गुरुवार को ऋषि अपार्टमेंट में पांचवी मंजिल में बने अपने फलैट में बैठी थी और अपने चार माह के बच्चे को संभाल रही थी।

फलैट में आमने सामने कई घर बने हुए हैं। इसी दौरान दो महिलाएं जो कि प्रवासी लग रही थी मुंह पर मास्क लगाकर अंदर आई और उसके दूधूमुंहे बच्चे को छीनने लगी। आरोपी महिलाओं ने कहा कि हम आपका बच्चा लेने आए है इसको हमें दे दो। शिवानी ने बच्चे का पैर पकड लिया तो छीना झपटी में बच्चा जमीन पर धडाम से गिरा और जोर जोर से रोने लगा और कुछ चोटिल भी हुआ। इसी बीच शिवानी का सारा ध्यान नवजात शिशु को संभालने में लग गया और वो दोनो महिलाएं मौके से फरार हो गई।
पानी की टंकी का कनेकशन था बंद-
इस मामले में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने रोहित के फलैट के उपर टंकी का कनेकशन बंद कर दिया था ताकि जब शिवानी पानी की कमी से उपर टंकी देखने जाएगी तो उसी समय बच्चा उठा लिया जाएगा। गनीमत रही कि उनकी साजिश इसी कारण से नाकाम हो गई क्योंकि जब टंकी से पानी आना बंद हो गया तो शिवानी बच्चे को गोद में लेकर ही टाप फलोर पर चली गई। शिवानी ने बताया कि सिर्फ उन्ही के फलैट की सप्लाई वाला वाल्व किसी ने बंद कर दिया था।ऐसी घटना पहले भी हो चुकी थी। उन्होने बताया कि जुलाई में दो लडके 29 जुलाई व 10 अगस्त को भी आए थे कि आप कौन सी कंपनी का सिलेंडर यूज करते हैं हम चेक करने आए थे उस दिन भी टंकी का कनेकशन बंद था।

पुलिस कर रही जांच खंगाल रही सीसीटीवी-डीएसपी
इस संदर्भ में डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने कहा कि बच्चा चोरी करने का मामला उनके ध्यान में आया है। दंपति ने जो शिकायत दी है उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और कालोनी के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होने कहा कि पूरे ऋषि अपार्टमेंट की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी कि आरोपी कहां से आए और कहां से गए।
कुछ घरों ने बाहर नहीं निकाले बच्चे-
ऋषि अपार्टमेंट के कुछ घरों के बच्चे इसी दहशत के कारण बाहर नहीं निकले और कुछ ने स्कूल ही नहीं भेजे। कालोनी निवासी सतीश कुमार ढूंढवा ने बताया कि इस वारदात के बाद लोग बहुत डरे हुए हैं और हमने कालोनी के संचालकों से सिक्योरिटी बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी तो लगे साथ में बिल्डर को सुरक्षा भी बढानी चाहिए।