सेना का हेलीकाप्टर क्रैश, 2 अधिकारियों सहित 6 लोगों की मौत

सेना का हेलीकाप्टर क्रैश, 2 अधिकारियों सहित 6 लोगों की मौत
सेना का हेलीकाप्टर क्रैश

इस्‍लामाबादः पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में एक मिलिट्री हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सेना के 2 अधिकारियों समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे की जानकारी पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन ने दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा फ्लाइंग मिशन के दौरान हुआ है। यह हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान के हरनाई के पास रविवार को क्षतिग्रस्त हुआ है। अभी तक इस क्रैश के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान में इसी तरह की घटना अगस्त में हुई थी जब पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित सभी 6 कर्मियों की मौत हो गई थी। सेना के मुताबिक, यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पर दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, बलूचिस्तान में हुई दुर्घटना से दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने भी हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, हेलिकॉप्टर की उड़ान बहुत खतरनाक होती जा रही है। हमें इंजिनियर डिफेक्ट ढूंढने की जरूरत है।