सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतू आवेदन 31 अगस्त तक

सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतू आवेदन 31 अगस्त तक

ऊना/सुशील पंडित: नोडल अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन 31 अगस्त तक किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार भारत सरकार ने वर्ष 2018 से आरंभ किया था जोकि व्यक्तिगत एवं संस्थानों द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए मूलभूत व अति उत्कृष्ट कार्यों के लिए हर वर्ष भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार को देने का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा स्थापित करने के लिए जागरूकता एवं प्रतिभागिता को सुनिश्चित करवाना है।

डाॅ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के तहत संस्थान द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतू 51 लाख रूपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है तथा दूसरी श्रेणी में व्यक्तिगत विजेता को प्रमाण पत्र सहित 5 लाख रूपये प्रदान किए जाते हैं। उन्हांेने बताया कि आॅनलाईन आवेदन पत्र व अन्य संबंधित विस्तृत जानकारी https:awards.gov.in पद उपलब्ध है।