भावगुड़ी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

भावगुड़ी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

पीएनबी बैंक कोट-बेजा ने स्कूल को भेंट किया वाटर प्यूरिफॅायर सिस्टम

बददी/ सचिन बैंसल : दून विधानसभा की भावगुड़ी पंचायत में उच्च विद्यालय भावगुड़ी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूम धाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक कोट-बेजा के प्रबंधक अश्वनी गुप्ता ने शिरकत की । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचायत प्रधान दुर्गावती एवं उप प्रधान कैलाश चन्द रहे । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और दीप प्रज्जवलित के साथ की गई । स्कूल प्रधानाचार्य रजनी देवी ने स्कल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की ।

उसके उपरान्त स्कूली छात्रों ने गीद्दा, भांगडा, पहाडी नाटी व अन्य रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया और उन्हें तालियां बिखेनरे पर विवश कर दिया । अपने संबोधन में अश्वनी गुप्ता ने छात्रों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने का आहवान किया तथा उस लक्ष्य को लेकर अखंड पुरूर्षाथ करने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही मनुष्य की जीवन की रीढ़ होती है । इसलिए हमें अपने व्यक्तित्व को उच्च बनाने के लिए समय प्रबंधन के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए फिर परिस्थितयां चाहे कैसी भी हो हमें मंजिल अवश्य ही मिलती है और यही प्रकृति का नियम है । जो सब पर एक सा लागू होता है ।

उन्होंने वर्ष भर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्रों को पुरूषकार देकर भी सम्मानित किया । अश्वनी गुप्ता ने अपनी नीजि कमाई से 3100 रूपये नकद इनाम स्वरूप स्कूल प्रबंधन समिति को भेंट किए । स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि को टोपी, शाॅल व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पीएनबी कोट-बेजा की ओर से सीएसआर के तहत स्कूल के लिए वाटर प्यूरिफायर भेंट किया गया ।