मोगा के बंबीहा गांव में गोलियां चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानें किसने की थी फायरिंग

पुलिस ने परिजनों को गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज

मोगा के बंबीहा गांव में गोलियां चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानें किसने की थी फायरिंग
मोगा के बंबीहा गांव में गोलियां चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

मोगा: पंजाब के मोगा जिले में गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के गांव बंबीहा किसान के घर बीते दिन हुई फायरिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हालांकि इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को कहा था उन गोलियां इसलिए चलाई गई थी क्योंकि उन्होंने बदमाशों को फिरौती नहीं दी थी।

असले का लाइसेंस बनवाने के लिए चलाई थी गोलियां

वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच में सामने आया है कि किसान परिवार झूठ बोल रहा था, दरअसल, किसान परिवार ने खुद पर गोली चलाई थी ताकि वह असले का लाइसेंस बनवा सके और पुलिस को बता सके कि हमारी जान को खतरा है। पुलिस ने परिजनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

हमलावरों ने किसान पर 10 से 12 राउंड किए फायर 

बता दें कि मोगा में उस समय सनसनी फैल गई जब गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के गांव बंबीहा के किसान के घर सुबह अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां चला हमला कर दिया था। जिक्रयोग्य है कि हमलावरों ने किसान पर 10 से 12 राउंड फायर किए, इस दौरान किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई। उस समय अंदेशा जताया जा रहा है कि यह फायरिंग गोल्डी बराड़ के गैंगस्टरों या शार्प शूटर द्वारा की गई है। 

उक्त व्यक्तियों ने तरलोचन से 5 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती 

जिक्रयोग्य है कि गांव बंबीहा भाई के किसान की पहचान तरलोचन सिंह के रूप में हुई थी, जिसे गोल्डी बराड़ के नाम पर व्हाट्सअप कॉल द्वारा धमकी मिल रही थी। उक्त व्यक्तियों ने तरलोचन से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी थी।