जालंधर में ही छिपा है आरोपी सोनू, पकड़ने के लिए बनी SIT 

जालंधर में ही छिपा है आरोपी सोनू, पकड़ने के लिए बनी SIT 

रुपयों के लिए सोनू ने गैंगस्टरों को किराए पर दी थी कोठी

जालंधर (वरुण)। भोगपुर में विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों को एनआरआइ सोनू ढिल्लों ने रुपयों के लालच में पनाह दी थी। सोनू ने आरोपियों से जगह के बदले मोटी रकम ली थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि सोनू जानता था कि नहीं कि वो जिनको कोठी किराए पर दे रहा है, वो गैंगस्टर हैं या नहीं। एसएसपी ने आरोपित सोनू की तलाश में थाना मकसूदां के प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में सिट बना दी है।

पुलिस ने कोठी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपितों से मिलने के लिए कौन-कौन लोग आए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू जालंधर में ही कहीं छिपा है। सोनू की आखिरी लोकेशन जालंधर की ही निकली थी। सोनू की तलाश में कई संदिग्धों को भी राउंडअप भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों के संपर्क में सोनू के अलावा और भी लोग थे। उनको कोठी में खाना और शराब इत्यादि पहुंचाने का काम कई लोग कर रहे थे। उधर गिरफ्तार गैंगस्टरों के फरार साथी करतारपुर के विजय गिल उर्फ नंगल की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार गैंगस्टरों में से एक पंजाब पुलिस ने पूर्व कर्मी लवप्रीत उर्फ चीनी और मनप्रीत सिंह को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम साथ ले गई है। दोनों के आतंकी कनेक्शन को खंगाल रही है। दिल्ली में इंटीलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर आरपीजी अटैक में शामिल नाबालिग की हत्या करने की साजिश के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। बाकी तीन संदीप, संजीव, व गुरलीन जालंधर में ही है।

आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए और फारेंसिक जांच के लिए भेज दिए है। आरोपियों के मोबाइल से पुलिस के सामने कई राज खुल सकते हैं जिसके बाद पुलिस आरोपियों के और साथियों तक पहुंच सकती है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों ने जालंधर में पनाह ली थी ताकि अपने और साथियों तक हथियार सप्लाई किए जा सकें। पुलिस को यह भी आशंका है कि जिनको हथियार देने थे वो भी कहीं जालंधर में ही छिपे हुए हैं।