गैस कटर से काटा एटीएम, करीब 10 लाख की हुई चोरी

गैस कटर से काटा एटीएम, करीब 10 लाख की हुई चोरी
ऊना/सुशील पंडित:  जिला ऊना में ऊना-होशियारपुर-मार्ग पर स्थित एटीएम से कैश चोरी हो गया है। चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया। यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार यह वारदात देर रात की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना-होशियारपुर मार्ग पर पड़ते गांव पंडोगा के निकट पंजाब नेशनल बैंक है। यहां जब कुछ लोग पैसे निकालने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि एटीएम में कैश नहीं है। उन्होंने आसपास देखा तो एटीएम के पास एक गैस कटर पड़ हुआ था। जब उन्होंने पीछे देखा तो किसी ने गैस कटर से एटीएम को काटा हुआ था। इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा भी लगा दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एटीएम में कितने पैसे थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पंजाब नेशनल बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि एटीएम में कितना कैश रखा हुआ था।