आप सरकार पेट्रोल और डीजल पर वेट कम कर पंजाब की जनता को राहत प्रदान करे: रणजीत सिंह खोजेवाल 

आप सरकार पेट्रोल और डीजल पर वेट कम कर पंजाब की जनता को राहत प्रदान करे: रणजीत सिंह खोजेवाल 

कपूरथला (चन्द्रशेखर कालिया)। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वजहों से बढ़ रही कीमतों और महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को एक अहम फैसले में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क हटाए जाने के बाद पंजाब सरकार से भी पेट्रोल और डीजल परभी वैट कम करने की मांग करते हुए पूर्व चेयरमेन और भाजपा जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार को भी पेट्रोल और डीजल पर वेट कम कर पंजाब की जनता को महंगाई से राहत प्रदान करनी चाहिए। खोजेवाल ने कहा 'पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती ऐतिहासिक है।हर सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी से गरीबों को राहत मिलेगी। 

इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन  है। नरेन्द्र मोदी सरकार जन-जन के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं।विपक्षी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कटौती करें। विपक्ष क्यों अपने राज्य में पेट्रोल, डीजल और गैस पर राहत नहीं दे रही। हर सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी से गरीबों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई जिससे आम हो या खास सभी परेशान है ये एक्साइज ड्यूटी में कटौती बड़ी राहत है। 

क्योंकि इस राहत का असर ना केवल गाड़ियों के चलाने पर होगा बल्कि कई और सामान सस्ते होंगे।खोजेवाल ने कहा पीएम मोदी ने के लिए हमेशा लोग पहले होते हैं। इस फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, हमारे लोगों को राहत प्रदान करेंगे और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएंगे।