जालन्धर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप विधायक शीतल अंगुराल ने लिया स्टैंड, डीसी दफ्तर में मारा छापा

जालन्धर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप विधायक शीतल अंगुराल ने लिया स्टैंड, डीसी दफ्तर में मारा छापा

जालंधर (वरुण/अनिल वर्मा)। भ्रष्टाचार तथा एजैंटों  की गिरफ्त में बुरी तरह झकड़ चुकी जालन्धर तहसील की तस्वीर बदलने के लिए वैस्ट हल्के के विधायक शीतल अंगुराल ने कड़ा स्टैंड लिया है। आज दोपहर शीतल अंगुराल अपने साथियों सहित सुपरीडैंट जालन्धर-1  परमिंदर कौर के द तर में पहुंचे और आरोप लगाया कि आपके द तर के बाहर सरेआम एजैंट बैठे और आम जनता का काम बिना एजैंट के नहीं हो रहे जब सुपरीडैंट परमिंदर कौर ने आरोपों को नाकारा तो शीतल अंगुराल ने ज्वाब देते हुए सुपरीडंैट के पैरों तले जमीन ही खिसका दी। शीतल अंगुराल ने कहा कि आपके द तर में आज जितने भी एजैंट आए उनकी वीडियो बनी है तथा पूरी तैयारी के साथ ही वह आरोप लगा रहे हैं।

इसी के साथ तहसील में बीते दिनो हुई बदलियों का मामला भी काफी तूल पकड़ गया। कर्लकों के तबादले के  एवज में रिश्वत के आरोपों की पूरी तहसील में चर्चा है कि चहेतों को मनपसंद सीट अलाट के बदले पेशकी ली गई है। मामला काफी गर्माता देख शीतल अंगुराल ने डीसी जसप्रीत सिंह तथा एडीसी अमित सरीन के सामने पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा और तहसील में एजैंट राज खत्म करने के लिए डीसी जसप्रीत सिंह को कहा। शीतल अंगुराल ने कहा कि पंजाब में अब आम लोगों की सरकार है तथा किसी भी सरकारी द तर में आम जनता का काम करवाने के लिए एजैंटों का सहारा नहीं लिया जाएगा अगर कोई अफसर इसके बावजूद एजैंटों का पालेगा उसके खिलाफ कारवाई करवाई जाएगी।

आर्यन एकैडमी के लाईसैंस का भी मामला गर्माया...
बीते दिनों चर्चा में रही आर्यन एकैडमी का लाईसैंस बहाल करने के मामले में भी माहौल काफी गर्म रहा। शीतल अगुंराल ने कहा कि इस मामले में जांच करवाई जाए और तब तक आर्यन एकैडमी का लाईसैंस सस्पैंड किया जाए।