तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में छात्रा की मौत से भड़की भीड़, स्कूल में तोड़फोड़ के बाद बसों में लगाई आग, देखें VIDEO

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में छात्रा की मौत से भड़की भीड़, स्कूल में तोड़फोड़ के बाद बसों में लगाई आग, देखें VIDEO

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में छात्रा की मौत से भड़की भीड़, स्कूल में तोड़फोड़ के बाद बसों में लगाई आग, देखें VIDEO

तमिलनाडु। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में रविवार को कक्षा 12 की एक छात्रा की मौत के बाद हिंसा फैल गई है. गुस्साई भीड़ न्याय की मांग करते हुए स्कूल में घुसे और तोड़फोड़ की. इसके साथ ही स्कूल की बसों को आग लगा दी गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में उपद्रवी मौके पर मौजूद हैं. इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं तमिलनाडु के डीजीपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूल की छात्रा की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है.

तमिलनाडु के डीजीपी ने जानकारी दी है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. छात्रा के मां-पिता ने उसका एक और पोस्टमार्टम कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रविवार को भीड़ स्कूल प्रदर्शन करने पहुंची थी. पुलिस ने इससे निपटने के लिए व्यवस्था की हुई थी. लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए.

डीजीपी ने कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं किया, वे हमला करने लगे. पुलिस ने लाठीचार्ज करके उनको तितर-बितर करने की कोशिश की. मौके पर 500 पुलिसकर्मियों को भी भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि पुलिस स्कूल पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.पुलिस के पास घटना के वीडियो भी मौजूद हैं. वहीं इस पूरी घटना के बाद तमिलनाडु के स्कूल एजुकेशन विभाग ने कल्लाकुरिची के चीफ एजुकेशन अफसर से पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की है. इलाके में तनाव लगातार बना हुआ है. पुलिस पूरे इलाके पर कड़ी निगरानी कर रही है.