अमृतसर में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर 266 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए हुआ रवाना

पंजाब के अमृतसर से बड़ी ख़बर सामने आई है। शेरे पंजाब के सिख तीर्थयात्री महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए आज श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ है।

अमृतसर में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर 266 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए हुआ रवाना
अमृतसर में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर 266 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए हुआ रवाना

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से बड़ी ख़बर सामने आई है। शेरे पंजाब के सिख तीर्थयात्री महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए आज श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ है। सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के विभिन्न तीर्थस्थलों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और पंजा साहिब में जयंती मनाएंगे। पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्री सोमवार को शिरोमणि समिति के कार्यालय पहुंच गए थे।

266 तीर्थयात्री पाकिस्तान के लिए हुए रवाना 

एसजीपीसी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने जहां सिख समुदाय को पासपोर्ट सौंपा, वहीं एसजीपीसी ने 277 पासपोर्ट वीजा के लिए भेजा था। जिनमें से 11 तीर्थयात्रियों के वीजा रद्द कर दिए गए। जिसके बाद अब 266 तीर्थयात्री पाकिस्तान के लिए रवाना हुए।

30 जून को भारत वापिस आएंगे तीर्थयात्री

शिरोमणि कमेटी के प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि तीर्थयात्री 21 जून यानि आज पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे और 30 जून को भारत लौट आएंगे। दूसरी ओर, तीर्थयात्रियों का कहना है कि वे तीर्थस्थलों के दर्शन करने का अवसर पाकर खुश हैं। इन दिनों वे पाकिस्तान में सिख धर्मस्थलों का दौरा करेंगे और सरकार को तीर्थयात्रियों के वीजा में कटौती नहीं करनी चाहिए।

विडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करेंः अमृतसर में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर 266 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए हुआ रवाना