80 लाख फर्जी ऋण में तीन पर केस, ऊना में बैंक मैनेजर व दो सहयोगियों पर गंभीर आरोप

80 लाख फर्जी ऋण में तीन पर केस, ऊना में बैंक मैनेजर व दो सहयोगियों पर गंभीर आरोप

ऊना/सुशील पंडित: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित में 80 लाख के फर्जी ऋण मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाए थे कि बैंक शाखा ऊना में एक परिवार के चार सदस्यों, जो कि फतेहपुर जिला कांगड़ा के निवासी हैं, उनके नाम पर बिना उनकी जानकारी के 20-20 लाख के चार ऋण जाली दस्तावेज तैयार करके तत्कालीन बैंक मैनेजर व उनके दो सहयोगियों ने मिलकर स्वीकृत किए और धोखाधड़ी से इस राशि का गबन किया गया। मामले की शिकायत विजिलेंस ऊना से की गई, जिस पर विजिलेंस टीम ने जांच की, तो शिकायत में लगाए गए आरोपों को सही पाया गया। विजिलेंस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर व इनके दो सहयोगियों पर भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने बताया कि विजिलेंस ने इस मामले में शिकायत पर तमाम तथ्यों की जांच पड़ताल की है। जिसमें शिकायत में लगे आरोप सही पाए गए हैं। मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।