चोरी के वाहन, नशीले पदार्थ और 9 एटीएम सहित 6 गिरफ्तार

चोरी के वाहन, नशीले पदार्थ और 9 एटीएम सहित 6 गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। थाना रामामंडी की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल, नशीले पदार्थ और लोगों को ठगी का शिकार बनाकर एटीएम कार्ड बदलने वाले आरोपी सहित 6 को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी नवदीप सिंह और उनकी टीम ने नशे का कारोबार करने वाले 3 आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान करमजीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह वासी मोहल्ला बाबा बुड्ढा जी नगर, अनुज कुमार उर्फ मोहित पुत्र रजिंदर कुंमार वासी रेलवे कालोनी, दकोहा,प्रिंस पुत्र कमल कुमार वासी रामामंडी के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी करमजीत से 6 ग्राम हैरोईन और एक्टिवा पीबी 08 सीएम-0259, आरोपी मोहित से 5 ग्राम हैरोईन व टीवीेएस मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 इके 1387 और आरोपी प्रिंस से 5 ग्राम हैरोईन, स्पलैंडर मोटरसाइकिल पीबी 08 इएफ 9955, 42100 ड्रग मनी बरामद की है।

इसी तरह दोपहिया वाहन चुराने वाले आरोपी विजय कुमार पुत्र बलवीर चंद वासी मोहल्ला कोट रामदास से चोरी के 3 वाहन बरामद किए हैं, जिसमें मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 डीक्यू 2606, एक्टिवा जेके 02 बीएफ 8689, एक्टिवा पीबी 09 क्यू 7509 शामिल हैं। आरोपी के ऊपर पहले भी एनडीपीएस के मुकद्दमें और चोरी के मुकद्दमे दर्ज हैं।

 इसी तरह एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगने वाले आरोपी दीपक कुमार मैहतो पुत्र उमेश कुमार वासी बिहार को 9 एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी ने करोल बाग के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति अनूप सिंह का एटीएम बदलकर उसके कार्ड से पैसे निकाल लिए थे।

इसी तरह पुलिस पार्टी गशत के दौरान ढिलवां चौक पर मौजूद थी,तभी सूचना मिली कि लवप्रीत सिंह उर्फ लवी पुत्र नसीब चंद वासी दकोहा चोरी के मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 4 चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पर पहले भी चोरी के मुकद्दमें दर्ज हैं।